Trending Nowशहर एवं राज्य

POLITICAL NEWS : योगी का मठ में बैठना तय है.. सीएम बघेल ने क्यों दिया यह बयान, आज जाएंगे बनारस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांच चरण का मतदान हो चुका है। पहले चार चरणों से जो रूझान निकलकर आ रहे है, उसके मुताबिक यूपी में भाजपा का जाना तय हो चुका है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मठ में बैठना भी तय हो चुका है। सीएम बघेल ने कहा कि आने वाले दो चरणों में रहा—सहा कसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी कर देंगे।

देश के पांच राज्यों में सियासी महासंग्राम जारी है। 10 मार्च को इन सभी राज्यों के परिणाम सामने आ जाएंगे। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अभी दो चरणों का मतदान शेष है। भाजपा शासित यूपी में सरकार की वापसी के लिए पार्टी के सभी दिग्गजों ने अपनी ता​कत झोंक ​दी है, तो यूपी में सरकार बनाने की जद्दोजहद कांग्रेस भी कर रही है।आज बनारस दौरे पर

यूपी विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की कमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी गई है। वे लगातार यूपी चुनाव को लेकर दौरा कर रहे हैं, और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग भी कर रहे हैं। आज वे बनारस दौरे पर जाएंगे। इससे पहले उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामाएं दी।

योगी सरकार का जाना तय

सीएम बघेल ने कहा कि पहले दो चरणों में यूपी की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली थी, और वे योगी सरकार को निपटाने का पूरा इंतजाम कर गए हैं। अब आखिरी के दो और चरण शेष हैं, जिसमें योगी सरकार को निपटाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करने वाले हैं। सीएम बघेल ने कहा कि योगी सरकार का जाना तय है, तो उनका मठ में बैठना भी तय हो चुका है।आज महाशिवरात्रि है

आज महाशिवरात्रि है और पूरे देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं के भीड़ और ताता लगा हुआ है और आज जो मांगी पुन्नी का मेला राजिम में जो शुरुआत होता है आज इसका समापन है तो राज्य में विशेष कार्यक्रम और इसके साथ साथ ठकुराइन टोला में भी मेला लगता है और लक्ष्मण झूला का और इसके बाद कौहि जाऊंगा आनंदमठ वहां है और तू भी है और शक्ति भी है दोनों का पूजा करके राज्य में जाऊंगा और राजिम के बाद बनारस जाऊंगा।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: