chhattisagrhTrending Now

POLITICAL NEWS: इस तारीख को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

POLITICAL NEWS: रायपुर । कांग्रेस विधायक दल की 20 अगस्‍त को बैठक होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास के राजधानी रायपुर स्थित सरकारी आवास पर सुबह साढ़े 10 बजे होगी। इस बैठक में 2 एजेंडा पर चर्चा होगी। डॉ. महंत ने कांग्रेस के सभी विधायकों को बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए कहा है। डॉ. महंन ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक 20 अगस्त 2024 को सुबह 10: 30 बजे नेता प्रतिपक्ष कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा मे आहूत की गयी है। इसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर स्मरण, श्रद्धांजलि के साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र की गिरफ्तारी और प्रदेश के विभिन्न विषयो पर चर्चा होगी। डॉ. महंत ने इसको लेकर एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।

POLITICAL NEWS: पार्टी नेताओं के अनुसार भिलाई नगर सीट से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। विधायक दल की बैठक में यादव की गिरफ्तारी का प्रदेशव्‍यापी विरोध करने सहित अन्‍य विषयों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि विधायक यादव को बलौदाबाजार हिंस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक दिन पहेल (शनिवार) को बलौदबाजार से भिलाई पहुंची पुलिस की टीम ने दिनभर की मशक्‍कत के बाद शाम को विधायक को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार मामला सतनामी समाज से जुड़ा हुआ है, इस वजह से पार्टी से बहुत गंभीरता से ले रही है। यादव पर लोगों को भड़काने का आरोप है। बताते चले कि बलौदाबाजार में उग्र भीड़ ने कलेक्‍टोरेट परिसर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की थी।

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: