Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : नक्सलियों ने टावर के बैटरी और मशीन में पैरा डालकर लगाई आग, विकास पर फिर रोक !

PLGA week of Naxalites from December 2 to 8, Maoists set on fire

कांकेर। नक्सलियों ने बीती रात भानुप्रतापपुर के ग्राम कोदापाखा में लगे मोबाइल टावर में आग लगा दी। नक्सलियों ने टावर के बैटरी और मशीन में पैरा डालकर आग लगाई है। यह टावर बीएसएफ कैंप से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।

आग लगने से मोबाइल टावर को बड़ी क्षति नहीं हुई है। मोबाइल में अभी बातचीत हो पा रही है। आग लगाने की खबर मिलने से दुर्गूकोंदल पुलिस घटनास्थल रवाना हो गई है।

दरअसल, भानुप्रतापपुर में नक्सली पीएलजीए सप्ताह मना रहे है। हर साल नक्सली 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाते है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: