Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर आई तेजी, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

Date:

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार पांचवें दिन रविवार को फिर से बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिससे यहां इसकी कीमत बढ़कर 109.34 रुपये हो गई, जबकि डीजल की कीमतें भी इसी अंतर से बढ़कर 98.07 रुपये तक पहुंच गईं। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें अब बढ़कर 115.14 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे अधिक है। देशभर में भी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 35-40 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ी हैं, लेकिन पेट्रोलियम उत्पादों पर स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरों में भिन्नता है। ईंधन की कीमतों में अब लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमतें अब पिछले 37 दिनों में से 29 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में इस दौरान 9.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है। यह दिल्ली में भी इस स्तर को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गया है, जहां रविवार को यह 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

petrol

आज कुछ इस प्रकार है पेट्रोल और डीज़ल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 109.34 98.07
मुंबई 115.15 106.23
चेन्नै 106.04 102.25
कोलकाता 109.79 101.19
भोपाल 118.07 107.50
रांची 103.53 103.46
बेंगलुरु 113.15 104.09
पटना 113.10 104.71
चंडीगढ़ 105.22 97.77
लखनऊ 106.24 98.54
नोएडा 106.46 98.73

हर दिन होता है तेल की कीमत में बदलाव

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

Petrol, diesel

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं(How to check diesel petrol price daily)। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related