भरेंगा। श्री जैतू साव मठ के ग्राम भरेंगा स्थित प्राचीन बाड़ा एवं शीतला माता मंदिर के नवनिर्माण हेतु रविवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज, ट्रस्ट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य अजय तिवारी और सचिव महेंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महंत रामसुंदर दास जी ने कहा कि जैतू साव मठ का यह प्राचीन बाड़ा अब जर्जर हो चुका था, इसलिए इसके नवनिर्माण की शुरुआत की जा रही है। इसके पूर्ण होने से ग्रामवासियों को धार्मिक और सामाजिक कार्यों के संचालन में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों की इच्छा के अनुरूप शीतला माता मंदिर का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा।
अजय तिवारी ने कहा कि ग्रामवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त बाड़ा तैयार किया जाएगा। वहीं, महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में निर्मित हनुमान मंदिर ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक लोकार्पित हुआ है, और अब यह नया बाड़ा भी शीघ्र ही बनकर तैयार होगा।
कार्यक्रम में सरपंच यादव जी, रामपाल ठाकुर, अवध सिंह, छत्रपाल, ढेबर गुरुजी, अमर दास, पंचगण, प्रतिष्ठित नागरिक एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, अंकित दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
