GOLD PRICE DROP : सोने की कीमतों में भारी गिरावट, 4 दिन में 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ गोल्ड

Date:

Gold prices drop sharply, gold prices fall by Rs 7,000 per 10 grams in 4 days

रायपुर। बीते सप्ताह सोने की कीमतों में अचानक तेज गिरावट दर्ज की गई है। सिर्फ चार कारोबारी दिनों में ही गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू मार्केट और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) तक इस गिरावट का असर साफ देखा गया।

सप्ताह की शुरुआत में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1.30 लाख रुपये के पार था, जो आखिरी कारोबारी दिन घटकर 1.23 लाख रुपये पर आ गया।

MCX पर पांच दिन में 7,369 रुपये टूटा सोना

20 अक्टूबर को 999 शुद्धता वाले 5 दिसंबर एक्सपायरी गोल्ड का वायदा भाव 1,30,624 रुपये प्रति 10 ग्राम था। लेकिन शुक्रवार तक यह घटकर 1,23,255 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यानी सिर्फ पांच दिन में सोना 7,369 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया।

घरेलू बाजार में भी गिरा गोल्ड का दाम

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,26,730 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शुक्रवार शाम तक गिरकर 1,21,518 रुपये रह गया। इस तरह घरेलू बाजार में सोना हफ्तेभर में 6,115 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया।

विभिन्न क्वालिटी के गोल्ड रेट (प्रति 10 ग्राम)

• 24 कैरेट गोल्ड – ₹1,21,518

• 22 कैरेट गोल्ड – ₹1,21,030

• 20 कैरेट गोल्ड – ₹1,11,310

• 18 कैरेट गोल्ड – ₹91,140

ध्यान देने वाली बात यह है कि ज्वेलरी खरीदते समय इन दरों में 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज भी जुड़ता है, जो हर शहर में अलग-अलग हो सकता है।

गिरावट की वजह क्या है?

विशेषज्ञों के अनुसार, हाल के महीनों में सोने की कीमत लगातार रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी, जिसके बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी। इसके अलावा अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ तनाव (US-China Tariff Tension) में कमी आने से भी गोल्ड की चमक फीकी पड़ी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related