देसी शराब दुकान में पानी मिलाकर बेच रहे थे सेल्समैन और सुपरवाइजर बर्खास्त, अपराध दर्ज

बिलासपुर : आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देसी शराब दुकान में पानी मिलाते एक सुपरवाइजर और दो सेल्समैन को पकड़ा है। इस घटना के बाद सुपरवाइजर निर्मल शर्मा और दो सेल्समैन को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सरकार और विपक्ष इस वक्त आमने सामने हैं। विपक्ष लगातार सरकार पर लोगों को शराब का आदी बनाने का आरोप लगाते रही है। कोरोना काल में लगातार शराब न मिलने पर लोगों द्वारा कही सैनिटाइजर तो कही स्पिरिट पीने की घटनाएं सामने आ रही थी। यही वजह थी कि आखिरकार सरकार को कोरोना काल में भी मदिरा प्रेमियों का ध्यान रखते हुए घर घर शराब की होम डिलीवरी करनी पड़ी थी। शराब को लेकर सरकार और आबकारी विभाग कहीं ना कहीं हमेशा से गंभीर नजर आता रहा है। यही वजह है कि राज्य में मदिरा प्रेमियों को शुद्ध शराब मिल सके इस बात को हमेशा से सुनिश्चित किया जाता रहा है। बिलासपुर में भी मिलावटी शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्यवाही की गई है। बिलासपुर के देसी शराब दुकान में बड़े पैमाने पर शराब में पाली मिलाने के आरोप में एक सुपरवाइजर और दो सेल्समैन को नौकरी से निकाल दिया गया है। आपकारी उपायुक्त ने नीतू नूतानि ने बताया कि विभाग को तोरवा देसी शराब दुकान में बड़े पैमाने पर पानी मिलाने की शिकायत लगातार पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी। जब इस शिकायत की पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया। आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर धीरज कनौजिया को जिम्मा सौंपा गया। इसके बाद जानकारी मिली कि शुक्रवार शाम 3 पेटी देसी शराब बाकी देशी-विदेशी शराब उसे अलग रखी गई है। संदेह के आधार पर इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ दबिश दी तो पाया कि 3 पेटी में कुल 190 पाव शराब है जिसमें मिलावट की जा रही हैं। शराब की जब जांच की गई तब उसमें पानी की मिलावट के जाने की बात सामने आई। पूछताछ करने पर सुपरवाइजर और सेल्समैन ने स्वीकार कर ली, जिसके बाद सुपरवाइजर निर्मल शर्मा और दोनों सेल्समैन रमेश राव और प्रदीप लुनिया को नौकरी से बाहर कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।