Trending Nowशहर एवं राज्य

महंगा हुआ 19 KG का सिलेंडर, आपकी रसोई गैस का दाम कितना बदला? जानें 1 अगस्त से लागू नई कीमतें

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ी राहत मिली तो रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की परेशानी को और बढ़ा दिया है. पिछले 15 दिनों से भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव ना आया हो लेकिन सरकार ने आज रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है. सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG) के दाम में 73.5 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. ये नई कीमत आज से यानी 1 अगस्त से लागू हो जाएगी. राहत की बात यह है कि14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के मुताबिक, आइए जानते हैं कि प्रमुख शहरों में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में क्या और कितना बदलाव किया गया है.

प्रमुख 4 शहरों में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम
शहर दाम (रुपए में)

दिल्ली 1623
मुंबई 1579
कोलकाता 1629
चेन्नई 1761

हर महीने तय किए जाते हैं दाम

बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों को तय किया जाता है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Marketting Companies) हर महीने गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और इसी के आधार पर गैस की कीमत घटाने और बढ़ाने पर फैसला लिया जाता है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं

बता दें कि फिलहाल के लिए घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन पिछले महीने यानी कि 1 जुलाई को घरेलू गैस की कीमतों में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. इस साल में अबतक घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 138.50 रुपए तक बढ़ा है. आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख 4 शहरों में 14.2 LPG गैस सिलेंडर की कीमत क्या है.

प्रमुख 4 शहरों में 14.2 किलो वाले सिलेंडर का दाम
शहर दाम (रुपए में)
दिल्ली 834.50
मुंबई 834.50
कोलकाता 861.00
चेन्नई 850.50

गैस डिस्ट्रीब्यूटर चुनने की आजादी
मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से ग्राहकों को सुविधा दी गई है कि वो गैस डिस्ट्रीब्यूटर खुद चुन सकते है. अब ग्राहक खुद से तय कर सकते हैं कि उन्हें किस डिस्ट्रीब्यूटर (Gas Distributor) से गैस रिफिल करवानी है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: