Trending Nowअन्य समाचार

Samsung Galaxy S22 खरीदने से पहले दें ध्यान! फोन में आ रही स्लो होने की शिकायत, ये वजह बनीं मुसीबत

Samsung ने हाल ही में गैलेक्सी Galaxy S22 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफो है। लेकिन अब इस स्मार्टफोन में स्लो होने की दिक्कत आ रही है। दरअसल फोन को Exynoss 2200 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। लेकिन फोन के स्लो होने की वजह चिपसेट सपोर्ट नहीं है। दरअसल SamMobile की रिपोर्ट की मानें, तो Galaxy S22 स्मार्टफोन के स्लो होने की मुख्य वजह गेम ऑप्टिमाइजेशन सर्विस (GOS) है। जो कि सीपीयू और जीपीयू के परफॉर्मेंस को स्लो कर रही है।

Galaxy S22 की कीमत

  • Galaxy S22 Ultra (12/512GB) – 118,999 रुपये

फोन दो कलर ऑप्शन Burgundy और Phantom Black में आएगा।

  • Galaxy S22 Ultra (12/256GB) – 109,999 रुपये

फोन तीन कलर ऑप्शन Burgundy, Phantom Black और Phantom White में आएगा।

  • Galaxy S22+ (8/256GB) – 88,999 रुपये
  • Galaxy S22+ (8/128GB) – 84,999 रुपये

फोन तीन कलर ऑप्शन Phantom Black, Phantom White और Green में आएगा।

  • Galaxy S22 (8/256GB) – 76,999 रुपये
  • Galaxy S22 (8/128GB) – 72,999 रुपये

फोन तीन कलर ऑप्शन Phantom Black, Phantom White और Green में आएगा।

Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ Dynamic एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। सुपर 120Hz रिफ्रेस्ड रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।Galaxy S22+ और S22 के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.1 इंज और S22+ स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। गैलेक्सी S22 और S22+ में फ्रंट में आपको 10 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। जबकि रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका एक कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड और दूसरा 50PM का वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा। दोनों फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है .

Share This: