Trending Nowशहर एवं राज्य

CG : क्वांटिफायबल डाटा आयोग 4 मार्च को इन जिलों के नगर पंचायतों में सर्वे कार्य की करेगा समीक्षा

रायपुर। क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा 4 मार्च को नगर निगम बिलासपुर और मुंगेली जिले की नगर पंचायत मुंगेली, लोरमी, पथरिया और सरगांव में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेे कार्य की प्रगति की समीक्षा करेगा। आयोग के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वांटिफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष 4 मार्च को सबेरे 9.30 बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां नगर निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में नगर निगम बिलासपुर के महापौर, सभापति, पार्षदों तथा सर्वे कार्य में नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक के बाद आयोग के अध्यक्ष बिलासपुर से अपरान्ह 2.30 बजे कार द्वारा रवाना होकर 3.30 बजे मुंगेली पहुंचेंगे और वहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक में नगर पंचायत मुंगेली, लोरमी, पथरिया और सरगांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा सर्वे कार्य में नियुक्त मुंगेली जिले के सभी जनपद पंचायतों के नोडल अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: