PAWAN SINGH DHANASHREE : Pawan Singh will marry for the second time, Dhanashree will become the bride…
मुंबई। बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह का जलवा लगातार कायम है। हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ शो के फिनाले पर पवन सिंह ने थोड़ी देर के लिए शिरकत की और दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार वीडियो
शो के दौरान पवन सिंह धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आए। उन्होंने दोनों एक्ट्रेस और कॉमेडियन कीकू शारदा के साथ एक फनी एक्ट भी किया। इस एक्ट में धनश्री और आकृति पवन सिंह की दुल्हन बनने के लिए बेकरार दिखीं।
मां की मंजूरी के बिना नहीं करेंगे कोई फैसला
पवन सिंह हमेशा अपने फैसलों में मां की सलाह लेते हैं। इस एक्ट में कीकू शारदा ने पवन सिंह की मां का किरदार निभाया। पवन सिंह मां के पास दोनों एक्ट्रेस को लेकर गए और पूछा कि “मैं किससे शादी करूं?”। इसके बाद कीकू, धनश्री और आकृति का टेस्ट करते हैं कि कौन पवन सिंह की वाइफ बनने लायक है।
धनश्री दिल और आकृति धड़कन
टास्क में दोनों एक्ट्रेस फेल हो जाती हैं, लेकिन पवन सिंह कहते हैं कि “धनश्री मेरा दिल हैं और आकृति मेरी धड़कन”। फिनाले पर उन्होंने धनश्री को तोहफे में साड़ी और बिंदी भी दी।
यह मस्ती भरा और फनी एक्ट दर्शकों को खूब भाया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पवन सिंह का यह अंदाज उनके फैंस के बीच फिर से चर्चा का विषय बन गया है।
