Trending Nowशहर एवं राज्य

यात्री से भरी पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर, 12 से अधिक लोग घायल, 1 महिला की मौत

कवर्धा। जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरीया गाँव के पास नैशनल हाईवे 30 की है जहां चिल्फी से मध्यप्रदेश की ओर जा रही यात्रियों से भरी पिकअप वाहन को जबलपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिकअप वाहन मे सवार महिला बच्चे समेत 12 से अधिक लोग घायल हो गए। वही एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना के बाद चिल्फी पुलिस और घटना स्थल पहुंची और घायलों को डॉयल 112 और 108 एम्बुलेंस से चिल्फी स्वास्थ्य केंद्र और बोड़ला उपस्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है, वही मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भा गया है। पुलिस मामले की जांच कर फरार आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

मध्यप्रदेश के रहने वाले है घायल
पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन मे सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के साल्हेवारा गाँव व आसपास के रहने वाले थे जोकि शुक्रवार रात अपने रिस्तेदार के घर कवर्धा जिले के बहानाखोदरा गाँव छट्टी कार्यक्रम सामिल होने आऐ हुए थे और आज शनिवार को अपने गाँव मध्यप्रदेश लौट रहे थे इसी दौरान अकलघरीया गाँव के पास मोड़ मे सामने से आ रही ट्रक के साथ एक्सिडेंट हो गया जिससे एक की मौत और एक दर्जन लोग घायल हो गए।

साल्हेवारा से लौट रहे यात्रियों से भरी पिकअप वाहन और ट्रक का एक्सिडेंट

पुलिस के मुताबिक बहानाखोदरा गाँव से अपने गाँव मध्यप्रदेश साल्हेवारा से लौट रहे यात्रियों से भरी पिकअप वाहन और ट्रक का एक्सिडेंट हो गया है, एक्सिडेंट मे एक महिला की मौत हो गई 12 से अधिक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, और पिकअप वाहन चालक का भी अब तक कुछ पता नही चला है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: