Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

PARESH RAWAL HERA PHERI-3 : परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर लौटाई 15% ब्याज के साथ साइनिंग फीस, अक्षय ने किया था केस

PARESH RAWAL HERA PHERI-3 : Paresh Rawal returned the signing fee with 15% interest after leaving ‘Hera Pheri 3’, Akshay had filed a case

मुंबई, 24 मई 2025। PARESH RAWAL HERA PHERI-3 बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में बाबू भइया का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता परेश रावल अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। परेश रावल ने फिल्म के मेकर्स को साइनिंग फीस 11 लाख रुपये के साथ-साथ 15 प्रतिशत ब्याज और हर्जाने की राशि भी वापस कर दी है। यह फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया और पूरी प्रक्रिया बेहद शालीन तरीके से पूरी की गई।

परेश रावल ने निभाई जिम्मेदारी

PARESH RAWAL HERA PHERI-3 फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट लौटाने के अलावा मेकर्स को नुकसान की भरपाई के लिए भी कुछ अतिरिक्त राशि दी है। परेश रावल को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस तय हुई थी, लेकिन उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट और शर्तों से असहमति के चलते प्रोजेक्ट छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने यह भी साफ किया कि वे किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते, इसलिए प्रोफेशनल जिम्मेदारी निभाते हुए फीस समेत हर्जाना वापस कर दिया।

फिल्म को हो सकता है झटका

PARESH RAWAL HERA PHERI-3 ‘हेरा फेरी’ सीरीज के बाबू भइया के रूप में परेश रावल की पहचान बेहद खास रही है। फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता इतनी है कि उनके बिना ‘हेरा फेरी’ की कल्पना करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनकी फिल्म से हटने पर निराशा जताई है। हालांकि, परेश रावल की इस पेशेवर ईमानदारी की जमकर सराहना भी हो रही है।

मेकर्स और परेश रावल के बीच विवाद नहीं

PARESH RAWAL HERA PHERI-3 रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ और परेश रावल के बीच कोई कानूनी विवाद नहीं है। परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट लौटाकर पूरी स्थिति को शांतिपूर्वक संभाल लिया है। हां, फिल्म के मेकर्स को परेश रावल के बाहर होने से कुछ नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन उन्होंने परेश की इस प्रोफेशनल जिम्मेदारी का सम्मान किया है।

अब आगे क्या?

PARESH RAWAL HERA PHERI-3 ‘हेरा फेरी 3’ के लिए नई स्टार कास्ट की तलाश शुरू हो चुकी है। हालांकि, फैंस की उम्मीदें अब भी परेश रावल की वापसी से जुड़ी हैं। देखना होगा कि फिल्म की टीम इस मुश्किल को कैसे संभालती है और ‘हेरा फेरी’ की जादू को कायम रखने के लिए कौन से नए चेहरे सामने आते हैं।

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: