चेटीचंड महोत्सव के आयोजन पर पंचायतों ने की बैठक.23 मार्च को होने वाले आयोजन पर बनाई रणनीति
रायपुर 19 फरवरी चेटीचंड महोत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज संत कंवर राम सिंधी धर्मशाला लाखे नगर में आयोजित हुई इस बैठक में 70 पंचायतों के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया इस बैठक में 23 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले चेटीचंड महोत्सव की तमाम तैयारियों और आयोजन की प्रमुख जिम्मेदारियों के संबंध में चर्चा की गई इस दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव आए और समिति ने तय किया की किस तरह से पूरे आयोजन को अंजाम दिया जाएगा
इन मार्गों से निकलेगी झांकियां
छत्तीसगढ़ वॉच के विशेष प्रतिनिधि से औपचारिक चर्चा में चेटीचंड महोत्सव समिति के प्रवक्ता दिनेश कुमार आठवानी एवं बलराम मंदानी ने बताया कि 18 मार्च से 30 मार्च तक महोत्सव आयोजित होगा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति ने समुदाय के लोगों के लिए कई आकर्षक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी की है उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 23 मार्च को आयोजित होगा जिसमें प्रातः 10:00 लाखे नगर मैदान पर सभी झांकियां एकत्रित होगी और फिर बहराना की पूजा अर्चना और भगवान झूलेलाल के दुग्ध अभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी इस दौरान नगर में कई जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया है जिसका लाभ हम लोग उठा पाएंगे कहना था कि सभी पंचायतों की झांकियां निकलेंगे और जुलूस के रूप में नगर भ्रमण किया जाएगा
आज की बैठक में प्रमुख
शोभायात्रा लाखे नगर चौक से आरंभ होगी तत्पश्चात पुरानी बस्ती कंकाली पारा तात्या पारा बढ़ाई पारा रामसागर पारा तेलगानी नाका स्टेशन रोड होते हुए लाखे नगर पर वापिस संपन्न होगी इस दौरान शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था की गई है जो झांकियों से उत्पन्न होने वाले फूल और वस्तुओं को एकत्रित करेंगे बलराम मंदानी ने बताया के आज की समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से आशु धाराम वाधवानी मुखी मनु मल भीम दास बजाज गोविंद सिंह अमरलाल मुरलीधर आनंद कुकरेजा श्रीचंद सुंदरानी गोपीचंद मोटवानी छत्तीसगढ़ चेंबर अध्यक्ष अमर बरवानी पूर्व पार्षद दीपक कृपलानी महेश अशोक कुकरेजा शंकर बाजार बलराम मंदानी दीपक बुधवानी ओम प्रकाश सोनी जा दीपक केवलानी सहित कई प्रमुख उपस्थित थे जिन्होंने आयोजन के संबंध में वैचारिक तौर पर महत्वपूर्ण