Trending Nowदेश दुनिया

पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग (Voting For Second Phase In Muzaffarpur) शुरू हो गई है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मड़वन और सरैया प्रखंड में वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के मतदान में सरैया प्रखंड के 392 और मड़वन के 198 बूथों पर मतदान हो रहा है.

दो प्रखंडों में 6 पदों और 1187 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर जिला पुलिस के 4,064 जवान और 1,013 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. वहीं, सरैया के 60 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है. नक्सल प्रभावित सरैया प्रखंड में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक होनी है. जबकि मड़वन प्रखंड में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी.
बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए 9,686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में कुल 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबाद जिले का घोसी प्रखंड, अरवल जिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.

इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले के चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले के बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुर जिले के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.

वहीं, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसराय जिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड, जमुई जिले का अलीगंज प्रखंड, भागलपुर जिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले के बांका प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.

Share This: