Trending Nowमनोरंजनराजनीतिशहर एवं राज्य

OTT PLATFORM : क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज और अश्लीलता बर्दाश्त नहीं, मेकर्स को मंत्री अनुराग ठाकुर की चेतावनी !

OTT PLATFORM: Abuse and obscenity are not tolerated in the name of creativity, minister Anurag Thakur’s warning to makers!

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली-गलौज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर बढ़ते गाली-गलौज और अश्लील कंटेंट की शिकायत को लेकर सरकार गंभीर है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर इसको लेकर हमें कोई बदलाव ती जरुरत पड़ी तो हम इस दिशा में विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर क्रिएटिविटी के लिए आजादी दी गई थी, ना कि गाली-गलौज और अश्लीलता के लिए.

नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई –

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि कोई क्रिएटिविटी के नाम पर नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि गाली-गलौज और असभ्यता को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. अगर जरूरी कार्यवाई करने की जरूरत होगी सरकार उस से पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक जो प्रक्रिया चल रही है, उसमे पहले लेवल पर प्रोड्यूसर को उन शिकायतों को दूर करना होता है. 90-92 फीसदी शिकायतें वही अपने बदलाव करके दूर करते हैं. जिसके बाद एसोसिएशन अपने लेवल पर शिकायतों का निस्तारण करता है. जिसमें अधिकतर शिकायतें दूर भी हो जाती है. उसके बाद के मामलों की शिकायत के लिए सरकार के लेवल पर बात आती है, तो डिपार्टमेंटल कमेटी के ऊपर तो उसमें भी कड़ी कार्रवाई जो भी नियम हैं,उस हिसाब से हम लोग करते हैं.

मामले को बड़ी गंभीरता के साथ ले रहा डिपार्टमेंट –

मंत्री ने बताया कि पहले के अपेक्षा शिकायतें तेजी से बढ़ी है. डिपार्टमेंट इस मामले को बड़ी गंभीरता के साथ ले रहा है. उन्होंने कहा कि हम इसको पर कुछ बदलाव भी करना पड़ेगा तो बड़ी गंभीरता के साथ लेंगे. अनुराग ठाकुर ने मीडिया से देश के खिलाफ को भी खबर को जगह न देने की अपील की. उन्होंने कहा कि मीडिया को देश की एकता से खिलवाड़ करने वाले से सतर्क रहना चाहिए. बता दें कि अनुराग का यह बयान राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले बयान पर प्रतिक्रिया के रूप में दिखा जा रहा है.

Share This: