OP SINDOOR PM MODI SPEECH : ‘दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, राहुल गांधी के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब

OP SINDOOR PM MODI SPEECH : ‘No leader in the world asked to stop Operation Sindoor’, PM Modi’s reply to Rahul Gandhi’s question
नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025। संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जबरदस्त चर्चा जारी है। लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे आत्मविश्वास से विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए देश की स्थिति और सरकार की रणनीति को स्पष्ट किया।
पीएम मोदी ने कहा कि, “ये विजयोत्सव आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सेना के शौर्य और संकल्प का पर्व है, और ये सिंदूर की सौगंध को पूरा करने का उत्सव है।”
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश थी, और देश में दंगे भड़काने की सोची-समझी साजिश थी। “मैं भारत का पक्ष रखने खड़ा हुआ हूं… जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं,” पीएम मोदी ने तीखे शब्दों में विपक्ष को निशाने पर लिया।
अमेरिका-पाकिस्तान के संदर्भ में बड़ा खुलासा –
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने भारत से संपर्क करने की कोशिश की थी और बताया कि पाकिस्तान कोई बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस पर पीएम मोदी ने उन्हें साफ शब्दों में कहा, “अगर पाकिस्तान ने हमला किया, तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।”
22 मिनट में लिया बदला –
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने दावा किया कि भारत ने 22 अप्रैल के हमले का जवाब केवल 22 मिनट में दे दिया। “जहां पहले कभी नहीं पहुंचे थे, वहां तक जाकर हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह किया,” उन्होंने कहा।
सेना को खुली छूट –
प्रधानमंत्री ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी थी कि वे तय करें कि हमला कब, कहां और कैसे हो। “हमने आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आज भी उनके आकाओं की नींद हराम है,” उन्होंने संसद में कहा।