Trending Nowशहर एवं राज्य

पांच पैसेंजर स्पेशल यात्री गाडिय़ों का परिचालन 18 से होगा प्रारम्भ

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाडिय़ों का परिचालन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05 मेमू/पैसेंजर स्पेशल गाडिय़ों का परिचालन पुन: प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें बिलासपुर-कोरबा, कोरबा-बिलासपुर तथा रायपुर-इतवारी गाड़ी शामिल है।
गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर से 14.50 बजे छूटेगी तथा 15.08 बजे गतौरा, 15.17 बजे जयरामनगर, 15.25 बजे कोटमीसोनार, 15.33 बजे अकलतरा, 15.43 बजे कापन, 15.51 बजे जांजगीर-नैला, 16.10 बजे चांपा, 16.24 बजे बालपुर, 16.30 बजे कोथारी रोड़, 16.36 बजे मड़वारानी, 16.43 बजे सरगबुँदिया, 16.50 बजे उरगा होते हुये 17.15 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा ।यह गाड़ी बिलासपुर से 18.10 बजे छूटेगी तथा 18.19 बजे गतौरा, 18.27 बजे जयरामनगर, 18.33 बजे कोटमीसोनार, 18.40 बजे अकलतरा, 18.49 बजे कापन, 18.55 बजे जांजगीर-नैला, 19.10 बजे चांपा, 19.22 बजे बालपुर, 19.28 बजे कोथारी रोड़, 19.34 बजे मड़वारानी, 19.41 बजे सरगबुँदिया, 19.49 बजे उरगा होते हुये 20.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 18 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा 7 यह गाड़ी कोरबा से 20.54 बजे छूटेगी तथा 21.02 बजे उरगा, 21.09 बजे सरगबुँदिया, 21.17 बजे मड़वारानी, 21.23 बजे कोथारी रोड़, 21.29 बजे बालपुर, 21.45 बजे चांपा, 21.56 बजे जांजगीर-नैला, 22.03 बजे कापन, 22.11 बजे अकलतरा, 22.19 कोटमीसोनार, 22.25 बजे जयरामनगर, 22.37 बजे गतौरा होते हुये 23.00 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर से 13.30 बजे छूटेगी तथा 21.25 बजे इतवारी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 21 जुलाई से आगामी सूचना तक प्रतिदिन किया जाएगा ।यह गाड़ी 07.30 बजे इतवारी से छूटेगी तथा 17.25 बजे रायपुर पहुंचेगी।
गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस को गेवरा रोड़-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी

रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस को गेवरा रोड़-कोरबा के मध्य अगले आदेश तक रद्द की गयी है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: