Trending Nowशहर एवं राज्य

पर्यटन विभाग के अधिकारी से एक लाख की ठगी, एनीडेस्क एप से निकाले पैसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक से आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एनीडेस्क एप डानलोड करवा कर ठगी की गई। राजेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात ठग की तलाश में पुलिस और साइबर की टीम लग गई है।
राजेंद्र नगर थाने में श्रवण दास ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। छह फरवरी को श्रवण दास के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया। मोबाइल पर कहा गया कि मोबाइल नंबर जियो में पोर्ट करवाया गया है। जो वेरीफाई नहीं होने की वजह से बंद हो जाएगा। वेरीफाई करने के लिए एनीडेस्क एप मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया। इसके एक दिन बाद खाते से दो बार में एक लाख रुपये कट गए। रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: