सुहागरात पर बैंक ऑफिसर पति ने रखी IAS बनने की शर्त, अब कोर्ट का चक्कर लगा रही पत्नी

Date:

जमशेदपुर : झारखंड में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. झारखंड के जमशेदपुर में एक पति ने सुहागरात पर अपनी पत्नी के सामने ऐसी शर्त रख दी, जिसे पूरा करना शायद उसके लिए मुश्किल था. इसका नतीजा ये हुआ कि उसकी घर बसने से पहले ही उजड़ गई. दरअसल, एमबीए पति (MBA Husband) ने पत्नी के सामने आईएएस (IAS) बनने की शर्त रखी थी, जिसका नतीजा ये हुआ कि पति शादी के बाद से आज तक पत्नी से बात नहीं की है और अब महिला न्याय के लिए थाने और कोर्ट के चक्कर लगा रही है. मामला पूर्वी सिंहभूमि के पोटका थाना इलाके का है.

बता दें कि पूर्वी सिंहभूमि के पोटका थाना इलाके के एक गांव की निवासी पल्लवी की शादी 18 जून 2018 को परसुडीह के जयमाल मंडल के साथ हिंदु रीति रिवाज के साथ हुई थी. जयमाल एमबीए की पढ़ाई करने के बाद बैंक में नौकरी करता है. वह लखनउ में सिटी युनिनयन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है. शादी के बाद सुहाग रात में ही जयमाल ने पल्लवी के सामने एक अजीब शर्त रख दी. उसने पल्लवी से कहा कि दो साल में आईएएस बन कर दिखाओ तो यह शादी चलेगी वरना दोनो पति पत्नी नही रहेंगे. पल्लवी को यह मजाक लगा। लेकिन अगली सुबह जयमाल एक इंटरव्यू की बात बताकर चला गया. उसके बाद फिर वापस नही आया.

ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

पल्लवी बताती है कि जयमाल ने उसके बाद उसे एक बाद फोन तक नही किया. कभी पल्लवी ने कोशिश की तो उसने बात नही की. माता पिता की इज्जत का खयाल करते उसने यह बात सबसे छिपाई. पति के बहकावे में आकर ससुराल वाले भी उसे ताना देने लगे. इसी बीच कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दिया. यह जानकर पल्लवी काफी आहत हो गयी. पल्लवी ने बताया कि इस दौरान वो ससुराल में अपनी सास कृष्णा मंडल, ससुर भावेश मंडल, जेठ देवमाल्या मंडल, जेठानी झुंपा मंडल के सारे जुल्म सहती रहीं. यह सोचती रहीं की पिता बड़े अरमानों के साथ डोली को विदा किया है। मुझे यहीं रहकर किसी भी तरह से रिश्ते को बचाना है. मगर ऐसा नहीं हुआ, लगातार जुल्म बढ़ता गया, वहीं पति अपने शर्त पर कायम रहा.

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मामला

पल्लवी ने बताया कि लड़का एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट था, बैंक में नौकरी थी इसलिए बेटी की शादी की. उनके मुताबिक, अभी वर्तमान में जयमाल्य मंडल सिटी यूनियन बैंक लखनऊ में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. पल्लवी ने आरोप लगाया कि माता-पिता की इज्जत और समाज के डर से वो अंदर ही अंदर अपने पति सास-ससुर, जेठ-जेठानी का जुल्म सहती रही. जब धैर्य का बांध टूट गया तब पल्लवी को अंततः थाने की शरण में जाना पड़ा. दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराते हुए अपने पति, सास – ससुर, जेठ जेठानी पर मामला दर्ज कर दिया. अब न्याय के लिए चक्कर लगा रही हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Maharashtra Municipal Corporation Elections: महानगरपालिका चुनावों में भाजपा की धमाकेदार जीत, फडणवीस की रणनीति पर लगी मुहर

Maharashtra Municipal Corporation Elections:  मुंबई। महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं...

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...

CG NEWS: अब रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जाना जाएगा मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से

CG NEWS: डोंगरगढ़। जबलपुर से रायपुर चलने वाली इंटरसिटी...