Trending Nowशहर एवं राज्य

OMG : किस नेता को दी गई 21 बुलडोजरों की सलामी ? फूल बरसाने लगी भीड़, 2 महीने में बुलडोजर की बिक्री बढ़ी ..

OMG: Which leader was given the salute of 21 bulldozers? Crowd started showering flowers, bulldozer sales increased in 2 months..

राजस्थान। अशोक गहलोत के राज्य राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर कांग्रेस व भाजपा व अन्य दलों ने जमीनी स्तर पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राजस्थान में चुनावी तैयारियों के बीच अचानक बुलडोजर की डिमांड बढ़ गई है. यहां बीते दो महीने में बुलडोजर की बिक्री बढ़ी है.

एक महीने पहले तक राजस्थान में मिट्टी खोदाई या निर्माण कार्य के लिए बुलडोजर किराए पर आराम से मिल जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. राजस्थान में बुलडोजर का इस्तेमाल राजनीतिक रैलियों में किया जाने लगा है. राजस्थान के नेताओं में इस बात की होड़ लगी है कि किसकी रैली में कितने बुलडोजर आते हैं.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह एक रैली में जोधपुर पहुंचे तो 21 बुलडोजरों से सलामी देते हुए उनका स्वागत किया गया, जिस तरह पहले 21 तोपों से सलामी दी जाती थी. मंत्री के स्वागत के लिए पार्टी के कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार होकर फूल बरसा रहे थे.

इसी तरह आरएसपी के सांसद हुनामन बेनीवाल, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, सतिश पुनिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यक्रम में भी बुलडोजर से स्वागत किया गया.
बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा चल रही है।

इसमें हर रोज पूरे राजस्थान में करीब 100 बुलडोजर तो सिर्फ नेताओं पर फूल बरसाने के काम में लगाए गए हैं. जेसीबी एजेंसी के मालिक ने कहा कि पिछले एक अगस्त से सितंबर तक सबसे ज्यादा बुलडोजर बिके हैं.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: