CG BHUPESH CABINET BREAKING : 26 सितंबर को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन मुद्दों पर लगेगी मुहर !
CG BHUPESH CABINET BREAKING: Important meeting of Bhupesh Cabinet on 26th September, these issues will be approved!
रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक 26 सितंबर को होगी, जिसमें धान खरीदी समेत कई अन्य नीतियों पर मुहर लग सकती है। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे से होगी। बैठक में राजीव न्याय योजना की तीसरी किस्त का भी भुगतान किया जाएगा। इस बार 130 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में धान खरीदी की नीति पर मुहर लगेगी। बताया जा रहा कि बैठक में ही न्याय योजना की तीसरी किस्त का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राजीव न्याय योजना की तीसरी किस्त का भुगतान इसी माह करने की घोषणा की थी। इसके अलावा महिला समृद्धि सम्मेलन में बेरोजगारी भत्ता की एक किस्त जल्द जारी करने का ऐलान किया था। कैबिनेट में दोनों प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।