NTPC BRIBERY CASE : Big trap of ACB, Deputy General Manager arrested while taking bribe of lakhs
बिलासपुर/रायगढ़, 16 सितंबर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी रायगढ़ के उप-महाप्रबंधक विजय दुबे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी जमीन मुआवजा दिलाने के एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था।
मामला तमनार थाना क्षेत्र का
तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने बताया कि एनटीपीसी ने उनके मकान और जमीन का अधिग्रहण किया था। मुआवजे का कुछ हिस्सा मिल चुका था, लेकिन पुनर्वास योजना के तहत उनके तीन बेटों को करीब 30 लाख रुपए मिलने थे। इसमें से 14 लाख रुपए का भुगतान हो चुका था, शेष 16 लाख रुपए दिलाने के लिए विजय दुबे ने 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी।
50 हजार पहले ही ले चुका था अफसर
गुप्ता के अनुसार, दुबे पहले ही 50 हजार रुपए ले चुका था। बाकी रकम की मांग बार-बार हो रही थी। घूस देने से इनकार करते हुए गुप्ता ने 13 सितंबर को ACB में शिकायत दर्ज कराई।
पेट्रोल पंप के पास हुई कार्रवाई
शिकायत की पुष्टि के बाद 16 सितंबर को एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। दुबे ने गुप्ता को पेट्रोल पंप के पास बुलाया और वहीं पर 4.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते ही टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
ACB ने आरोपी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच जारी है।
रायगढ़ में ACB की 8वीं कार्रवाई
करीब एक साल में रायगढ़ जिले में ACB बिलासपुर की यह 8वीं बड़ी ट्रैप कार्रवाई है। लगातार हो रही कार्रवाइयों से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
