NIKAY CHUNAV PARINAM 2023 : कौशांबी 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत, यूपी निकाय चुनाव में खुला खाता
NIKAY CHUNAV PARINAM 2023: Aam Aadmi Party’s victory in Kaushambi 3 seats, open account in UP civic elections
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का भी आखिर खाता खुल ही गया. यहां पर नगर पंचायत सराय अकिल के वार्ड नंबर 6 पर आम आदमी पार्टी के रोशन लाल ने 420 वोटों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ दो और नगर पंचायत सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं जिले मे मंझनपुर व भरवारी नगर पालिका, 8 नगर पंचायत सहित 153 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने अपने भाग्य को आजमाया है. शुरुआती रुझानों में दोनों पालिका पर बीजेपी आगे हैं वहीं नगर पंचायत में 4 पर समाजवादी पार्टी और 4 पर बीजेपी आगे है. वहीं अभी कौशांबी में जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक मतगणना की जा रही है. मंझनपुर नगर पालिका के 15 वार्डों में बीजेपी आगे चल रही है 5 पर सपा और अन्य बसपा.
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के परिणामों के बीच ही एक चौंकाने वाली खबर भी है. बिजनौर में मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर ही आम आदमी प्रत्याशी ममता अग्रवाल की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार ममता अग्रवाल को अचानक घबराहट और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. हालांकि अभी उनके स्वास्थ से संबंधित और कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं निकाय चुनावों में बीजेपी का परचम एक बार फिर लहराता हुआ दिख रहा है. नगर निगम की बात की जाए तो 17 में 16 मेयर पदों के लिए बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं या फिर इन सीटों पर अपना परचम फहरा चुके हैं. कुछ सीटों पर मतगणना पूरी हो गई है और प्रत्याशियों की जती हो चुकी है लेकिन आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. वहीं नगर पंचायत और पालिका चुनावों में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.