Trending Nowशहर एवं राज्य

NIA ने 14 वांटेड नक्सलियों पर घोषित किया इनाम

बीजापुर। NIA ने 14 वांटेड नक्सलियों पर इनाम घोषित किया है। इन नक्सलियों के बारे में किसी भी सूचना पर नकद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जारी लिस्ट में 14 वांटेड नक्सलियों के नाम है. जिसमें रघु रेड्डी,  सुजाता उर्फ़ पोथालु कल्पना सागर उर्फ़ अन्ने संतोष , वेल्ला उर्फ़ वेल्ला मोडियाम, निर्मला उर्फ़ निर्मलक्का, राहुल तेलम उर्फ़ राहुल रय्याम, मदन्ना उर्फ़ जग्गू दादा , ताती कमलेश उर्फ़ गांधी, राजे उर्फ़ राजक्का , झुतरऊ ओयामी उर्फ़ अशोक, पवन हेमला, जोगी माडवी , सीतु मड़कम , जोगी हमला के नाम शामिल है.

Image

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: