इन पदों पर बम्पर भर्ती के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Police Recruitment 2021: इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट dantewada.nic.in पर उपलब्ध है।
Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत बस्तर फाइटर कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Chhattisgarh Police Recruitment 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 12 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट dantewada.nic.in पर उपलब्ध है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बस्तर फाइटर के 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित कैटेगरी के 18 पद, ओबीसी कैटेगरी के 42 पद, अनुसूचित जाति के 12 पद और अनुसूचित जनजाति के 228 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत वेतन दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए केवल स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
बस्तर फाइटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार छत्तीसगढ़ / मध्य प्रदेश राज्य स्थित विद्यालय से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। जबकि, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार कक्षा 5वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
बस्तर फाइटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह लिखित परीक्षा संबंधित जिला मुख्यालय में चयन समिति द्वारा 12 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन कार्यालय पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा में 12 नवंबर 2021 की शाम 5:30 बजे तक जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।