chhattisagrhTrending Now

बलौदाबाजार कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

Online Betting App
Online Betting App

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बिलासपुर जिले में शराब का जखीरा पकड़ा है। 35 पेटी शराब सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद बलौदाबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल के भतीजे नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसीसीयू की टीम ने कोटा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध वाहन स्कॉरपियो और मारुति अर्टिगा को रोका। तलाशी लेने पर दोनों गाड़ियों से 18-16 पेटी गोवा व्हिस्की बरामद हुई। शराब की पेटियां मध्यप्रदेश के भालूमाड़ा से तस्करी कर लाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों वाहन और चार मोबाइल फोन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा भी गिरफ्तार

बलौदाबाजार कांग्रेस प्रत्याशी का भतीजा हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

गिरफ्तार आरोपी चिरमिरी निवासी शिवप्रसाद यादव (27), सोनू गुप्ता (30), दिनेश गुप्ता (33), दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (43) ने बताया कि, बलौदाबाजार के नितिन जायसवाल ने शराब मंगवाई है। इसके बाद पुलिस नितिन जायसवाल को भी गिरफ्तार कर लिया। नितिन जायसवाल बलौदाबाजार में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा भी है।

चुनाव में खपाने के लिए शराब मंगवाने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि, नितिन जायसवाल जो बलौदाबाजार के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल का भतीजा है उसने शराब की ये पेटियां चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खपाने के लिए मध्यप्रदेश से मंगवाया था, जिसे पुलिस ने बिलासपुर में पकड़ लिया। फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: