Trending Nowशहर एवं राज्य

नवा रायपुर किसान आंदोलन, किसानों को समर्थन देने 27 को आएंगे राकेश टिकैत

रायपुर। नवा रायपुर किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत नवा रायपुर आएंगे। टिकैत 27 अप्रैल को नवा रायपुर पहुंचेंगे। वहां किसानों को संबोधित करके अपना समर्थन देंगे। बताया जाता है कि टिकैत के साथ कई बड़े किसान नेता भी उनके साथ आ रहे हैं। फिलहाल अभी टिकैत का ही नाम फाइनल हो चुका है।

इधर नवा रायपुर किसान आंदोलन को लगभग 110 दिन हो गए, जहां इस आंदोलन को प्रदेश समेत बड़े किसान नेताओं का समर्थन भी है। किसान आंदोलन में 27 गांव के लोग हैं, जो अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर नवा रायपुर एनआरडीए दफ्तर के पास अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं। दूसरी ओर आंदोलन को लेकर शासन-प्रशासन से किसानों के प्रतिनिधिमंडल कई दौर का बातचीत हो चुके है। फिर भी इन आठ मांगों को लेकर एक भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई है।

किसान नेता रूपन चंद्राकर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम झुकने वाले नहीं हैं, बल्कि अब जैसे-जैसे आंदोलन आगे बढ़ाते जाएंगे तो और उग्र होगा। अब आंदोलन को राष्ट्रीय किसान नेता मंच में आकर समर्थन देने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत ने पहले से कह दिया है कि मांग जब तक पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगी। इधर प्रभावित 27 के गांव किसान भी ठान लिया है कि शासन-प्रशासन के दबाव में आकर स्थगित नहीं करने वाले हैं।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: