chhattisagrhTrending Nowराजनीति

Narendra Modi CG Visit : फिर एक बार छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, जांजगीर चाम्पा में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित

Narendra Modi CG Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार छत्तीसगढ़ आने वाले है। इस बार वे जांजगीर चाम्पा लोकसभा के जिला सक्ती के ग्राम जेठा 23 तारीख को आने वाले है। जहां वे विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष मे उपस्थित जनता से वोट देने की अपील करेंगे।

ये नेता रहेंगे मौजूद:

उनकी जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने व बड़े स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। उनके साथ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रभारी ओपी चौधरी, सहित प्रदेश व जिला स्तर के सभी नेतागण मौजूद रहेंगे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: