My workers are my strength and courage – Amit Sahu
रायपुर ग्रामीण विधानसभा को आदर्श ग्रामीण विधानसभा बनाने की महत्वाकांक्षा
रायपुर। 11 सितंबर सूर्य की किरण की तेज को सभी ने देखा है सभी महसूस करते हैं वास्तविकता यह है कि उसके प्रभाव में आने वाले लोग ही सूर्य के वास्तविक अर्थ को समझते हैं रायपुर की धरती में उदय हुए एक ऐसे ही सूर्य की चर्चा छत्तीसगढ़ वॉच के माध्यम से करने जा रहे हैं जो एक विशेष पहचान बन चुका है और आने वाले दिनों में एक विशेष मुकाम पर होगा जी हां हम बातचीत कर रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की जिन्होंने पवित्रता के साथ पारिवारिक संस्कारों को लेकर राजनीति में कदम रखा और उपलब्धियां हासिल की।
छत्तीसगढ़ वॉच से विशेष बातचीत में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा की बाल्यकाल से संघ से नाता जुड़ गया था इस वजह से विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियों में शामिल होते रहे यही दौर था जब विश्व हिंदू परिषद की बजरंग दल खंड इकाई में संयोजक का दायित्व मिला और कार्य किया रायपुर महानगर युवा इकाई का दायित्व मिलने से प्रतिभा में तरक्की दिखाई देने लगी हौसला बढ़ गया उत्साह आ गया जिसे संघ के लोगों ने पहचान और प्रेरित किया की जन सेवा के काम को सच्ची निष्ठा से करने के लिए एक राजनीतिक दल में प्रवेश होना चाहिए लिहाजा 2008 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए उनका कहना था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक वटवृक्ष है जिसमें ऊर्जा होती है उसकी पहचान कर महत्व देने के लिए अवसर दिया जाता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक महत्वपूर्ण इकाई विश्व हिंदू परिषद है और उसकी …
भारतीय जनता युवा मोर्चा में मिले दायित्व –
अमित साहू बताते हैं की वर्ष 2011 में रायपुर शहर जिला के जिला मंत्री का दायित्व दिया गया जिसे कुशलता से पूरा करने के कारण प्रशंसा मिली और तरक्की हुई 2011 से 16 तक निरंतर दायित्व का निर्वहन किया 2016 से भारतीय जनता युवा मोर्चा में प्रदेश मंत्री की भूमिका दी गई जो 2020 तक जारी रही और इसमें भी कार्य कुशलता ने दायित्वों को बढ़ाने के लिए प्रेषित कर दिया लिहाजा 2020 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया जिसे आज तक कर्तव्य परायणता के साथ निभाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं संघ की कई मुद्दों पर आंदोलन व तुलनात्मक छवि के कारण मन में जिज्ञासा बनती रही और धर्म के प्रति विश्वास ने संघ से आस्था प्रकट करने का अवसर दिया दादा स्वर्गीय बलदाऊ राम साहू की प्रेरणा भी संघ से जोड़ने के लिए कार्य करती रही यही वजह थी कि वे संघ से जुड़े और कार्य किया।
कृषक परिवार –
उनका कहना था कि कृषक परिवार होने के कारण ग्रामीण इलाकों में पूरे परिवार की एक खास प्रतिष्ठा है पिता और दादा की विशेष शख्सियत होने के कारण हर हिस्से में विशेष पहचान मिलती है ग्राम गुरुर के निकट ग्राम कोलिया बालोद जिले के अंतर्गत आता है जहां से कृषक है लगभग छत्तीसगढ़ में एक बड़े कृषक के रूप में पहचान है और परिवार भी विराट है जिसमें रायपुर में ही 48 पारिवारिक सदस्यों का कुनबा है।
रायपुर ग्रामीण से दावेदारी –
अमित साहू ने रायपुर ग्रामीण से दावेदारी पेश की है उसकी खास वजह है हर कार्यकर्ता जो अमित साहू की पहचान और ताकत है चाहता है कि उनको उम्मीदवारी मिले कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए दावेदारी पेश की है वह बताते हैं कि दावेदारी पेश करने की एक और खास हो जाए 2008 में बजरंग दल जिला संयोजक रहने के दौरान उनके विशेष मित्र भीमा मंडावी जो जिला दंतेवाड़ा से जिला संयोजक थे को 2008 में विधानसभा चुनाव की नेतृत्व का मौका मिला और विधायक चुने गए इस दौरान उनके कामों को करने के तरीके से यह उत्कंठा जागी की राजनीति की मुख्य धारा में प्रवेश करना चाहिए इसीलिए राजनीति में एक असल किरदार निभाने के लिए 2023 में दावेदारी पेश कर रहे हैं।
आंदोलन और सामाजिक जुड़ाव –
अमित साहू अनेकों बार कई सामाजिक मुद्दों में विरोध के लेकर जेल जाना पड़ा खासतौर पर धार्मिक आंदोलन को लेकर उनकी प्रखर कार्यशैली के कारण जेल यात्राएं की जिसे आज भी विशेष मानते हैं क्योंकि उनकी वजह से उन आंदोलनों को एक स्वरूप मिल पाया दिशा मिल पाई और निराकरण हो सका।
विधायक के लिए तैयारी –
उनका कहना था कि 10 वर्ष 2013 में पहली बार मन में विधायक को लेकर उत्साह जगा था उसे दिन से आज तक निरंतर कार्य करते रहे 2018 में चुनौती पेश की थी दावेदारी रखी थी लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उसे दौरान अवसर नहीं दिया शायद पार्टी को उसे दौरान किसी और विशेष अवसर और दायित्व दिया जाना था इसलिए नेतृत्व ने आवेदन स्वीकार नहीं किया जबकि संघ की रिपोर्ट में यह कहा जा रहा था युवा चेहरों को अवसर दिया जाए वह मानते हैं कि 2018 में भाजपा को मिली हार का एक कारण यह भी था। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श राजनेता मानते हैं और उनका अनुसरण करते हैं उनके बारे में पढ़ते हैं लिखते हैं और समझते हैं।
ग्रामीण विधानसभा आदर्श ग्रामीण विधानसभा –
उनकी मन में इच्छा है कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा को आदर्श ग्रामीण विधानसभा बनाना है उसके लिए कार्य करना है कार्यकर्ताओं को पहचान दिलाना है महत्व दिलाना है उनके कामों को विशेष तौर पर समझना है क्योंकि कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की ताकत बनती है।
फ्लेक्स की राजनीति पसंद नहीं –
अमित साहू को फ्लेक्स की राजनीति पसंद नहीं है इसीलिए आज तक ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कोई फ्लैक्स नहीं लगवाया कोई वॉल पेंटिंग नहीं करवाई क्योंकि असल पहचान कम से मिलती है नाम तो मिल ही जाता है।