CG CONGRESS BREAKING : एक दिन में 2 कमेटियों में शामिल हुए महंत, टिकिट वितरण ने रहेगा अब अहम रोल

CG CONGRESS BREAKING: Mahant joined 2 committees in one day, ticket distribution will now play an important role
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने डॉ.चरण दास महंत को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है।
डॉ.चरण दास महंत एक दिन में दो कमेटियों में शामिल हुए हैं। वही सुबह कैम्पन कमेटी में अध्यक्ष बने थे अब देर शाम स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल हुए हैं।