MUSLIM GIRL MARRIAGE : रुबीना खान बनी रूबी अवस्थी, इश्क में मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म

MUSLIM GIRL MARRIAGE: Rubina Khan became Ruby Awasthi, Muslim girl adopted Hinduism in love
रुबीना खान ने शेष कुमार अवस्थी के साथ मंदिर में सात फेरे लिए और मांग में सिंदूर भरकर हिन्दू धर्म को अपना लिया। दोनों के अलग -लग समुदाय के होने की वजह से एक होने में बड़ी मुश्किलें आ रही थी।
यूपी के बहराइच जिले में इन दिनों एक शादी की खूब चर्चा है। एक युवती ने अपने प्रेमी को पाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी। उसने धर्म परिवर्तन करते हुए रुबीना बेगम से अपना नाम रूबी अवस्थी रख लिया। इसके बाद अपने प्रेमी से शादी कर ली। प्रेमिका के इस कदम से जिले में चर्चा का माहौल बना हुआ है। विवाह के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के घर चली गई है।