MP POLITICS BREAKING : फ्री बिजली को लेकर कमलनाथ का बड़ा ऐलान, कर्नाटक के बाद मध्यप्रदेश फतह की राह पर कांग्रेस

Date:

MP POLITICS BREAKING: Kamal Nath’s big announcement regarding free electricity, Congress on the way to victory in Madhya Pradesh after Karnataka

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में भी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बड़ा दांव चलते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ऐलान किया है कि अगर एमपी में कांग्रेस चुनाव जीत जाती है तो 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसके अलावा 200 यूनिट तक इस्तेमाल होने पर आधा बिल लगने का ऐलान भी किया है.

कमलनाथ ने यह घोषणा धार जिले के बदनावर में की. इससे पहले कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना के जरिए प्रत्येक महिला को हर महीने 1500 रुपए देने और 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इससे पहले मजदूर दिवस पर कमलनाथ ने ऐलान किया था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर एक मई को सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा था कि पत्रकारों के लिए भी कांग्रेस सुरक्षा कानून लाएगी.

मजदूर दिवस पर छुट्टी का किया था ऐलान

कमलनाथ ने गोविंदपुरा विधानसभा सीट के पिपलानी में मजदूर दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पहले भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से गुजरते थे तो हजारों मजदूर दिखते थे, अब सिर्फ चंद हजार मजदूर बचे हैं. पंडित नेहरू और शंकरदयाल शर्मा ने BHEL की स्थापना की थी और इंदिरा गांधी ने मजदूरों के लिए कानून बनाए थे. लेकिन आज कितने कानूनों का पालन होता है?

नारी सम्मान योजना का लाभ देने का वादा

इसके साथ ही कमलनाथ ने बीजेपी की ‘लाडली बहना योजना’ की काट ढूंढते हुए ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च करने का ऐलान किया था. कांग्रेस ने दावा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए महीने दिए जाएंगे.

ट्विटर हैंडल से भी किया गया था शेयर

प्रदेश कांग्रेस के अधिकृत ट्विटर हैंडल से इस योजना को लेकर एक ट्वीट भी शेयर किया गया था. इसके मुताबिक, कांग्रेस की ‘नारी सम्मान’ योजना के तहत महिलाओं को 1500 रु. महीना मतलब सालाना 18000 रुपए देने की बात कही गई थी. इसके अलावा, रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में देने की घोषणा भी कई गई थी. इससे सालाना ₹7000 से अधिक की बचत होने का अनुमान है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related