Trending Nowशहर एवं राज्य

MP POLITICAL NEWS : ‘मैं कांग्रेस के लिए काला कौआ’, कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर किया पलटवार

MP POLITICAL NEWS: ‘I am a black crow for Congress’, Kamal Nath hit back at Scindia’s statement

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने खुद को कांग्रेस के लिए ‘काला कौआ’ बताया था.

शुक्रवार, 3 नवंबर को प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, “इन्होंने (कांग्रेस) किसान माफी योजना और ऋण माफी योजना के 26 लाख फर्ज़ी सर्टिफिकेट बंटवाए, मेरे हाथ से भी बंटवा दिए. पुरानी कहावत है, झूठ बोले-कौआ काटे, काले कौए से डरियो, मैं कांग्रेस के लिए काला कौवा हूं.”

जब इस बयान पर पत्रकारों ने कमलनाथ से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “सब जानते हैं कि सिंधिया जी ने क्या सौदा किया. सब जानते हैं कि हमारी सरकार में क्या फायदे उठाए और जनता गवाह है. वे काले हों या गोरे, मुझे इसका जवाब नहीं देना है.”

मार्च, 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: