Trending Nowशहर एवं राज्य

विधायक ने अस्पताल में सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

नारायणपुर । हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओ.पी.डी. पंजीयन, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, ड्रेसिंग रूम, पैथोलॉजी, स्टोर रूम, महिला एवं पुरूष वार्ड सहित अंतः रोगी विभाग के विभिन्न कक्षोें का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएसआर मद से जिला अस्पताल को प्राप्त 3 नये वेंटिलेटर का शुभारंभ भी किया। विधायक कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में आमजनों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर करे । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी, डॉ सुधाशु गुप्ता, के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। विधायक चंदन कश्यप ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में गंभीर और आकस्मिक चिकित्सा के लिए दी जाने वाली उपचार सेवाओं की जानकारी, ली। विधायक ने इलाज के लिए भर्ती मरीजों से भी बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: