कवर्धा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन एवं वाणिज्यकर मंत्री एवं कबीरधाम के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव 15 दिसम्बर गुरूवार को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रम एवं बैठकों में शामिल होगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव सड़क मार्ग से 11 बजे कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। 12ः30 बजे सर्किट कवर्धा में उनका आमगन होगा। 12ः50 बजे कलेक्ट्रोरेट कार्यालय के लिए आएंगे। मंत्री सिंहदेव कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होगे। बैठक में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री सिंहदेव पुनः 5ः10 बजे के सर्किट हाउस आमगमन होगा एवं आरिक्षत रहेगा। 5ः40 बजे को सर्किट हाउस से पंडरिया के अर्जुन तिवारी के निवास के लिए प्रस्थान करेंगे वहां उनसे भेंट-मुलाकात करेंगे इसे बाद पंडरिया के स्वामी आत्मानंद हाईस्कूल विद्यालय मैदान पुराना बस स्टैण्ड में लोरमी विधायक धरमजीत सिंह के पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होंगे।