Trending Nowशहर एवं राज्य

सरकार के चार साल पूरा होने पर जिले में 17 को मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

कवर्धा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसंबर के राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के नाम संदेश भी देंगे। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की तैयारी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। गौरव दिवस के दिन कबीरधाम जिले के गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदुपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, हाट-बाजारों, नगर पालिका के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार की विगत चार वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों, निर्णयों के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारियां दी जाएंगी।

कलेक्टर महोबे ने बताया कि गौरव दिवस के दिन सुबह 11 बजे से जिले के सभी गौठानों, तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों, नगरीय क्षेत्रों के प्रत्येक वार्डों और दोपहर 3 बजे से प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर और धान खरीदी केन्द्रों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने ने बताया कि गौठान में आयोजित कार्यक्रम में गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, पशुपालक, गांव के किसान, भूमिहीन मजदूर, जनप्रतिनिधि, स्थानीय निकायों के सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य सहित स्थानीय निवासी हिस्सा लेंगे। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक हिस्सा लेंगे। वन क्षेत्रों में तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों और हाट बाजारों में भी गौरव दिवस का आयोजन होगा। तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों में गौरव दिवस के दिन किसानों और मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ हाट बाजारों में सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार प्राथमिक सहकारी सोसायटियों और धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: