Trending Nowशहर एवं राज्य

मंत्री शिव कुमार डहरिया से महापौर एजाज ढेबर सहित अन्य नेता मौलिक जनसुविधाओं आवश्यक राशि देने किया अनुरोध

0नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया से महापौर  एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे, योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों ने मिलकर सफाई, पेयजल, सड़क, नाली,नाला स्ट्रीट लाईट आदि मौलिक जनसुविधाओं हेतु आवश्यक राशि देने किया विनम्र अनुरोध

रायपुर – आज प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया से मिलकर नगर विकास को लेकर चर्चा करते हुए राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री श्री कुमार मेनन, सुन्दरलाल जोगी, अजीत कुकरेजा, सतनाम सिंह पनाग, सुरेश चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, श्रीमती द्रोपती हेमन्त पटेल, पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत,श्रीमती दिलेश्वरी अन्नूराम साहू,श्री प्रकाश जगत सहित निगम के वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधियों ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री से राजधानी शहर रायपुर के वार्डों में सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, नाला, नाली, सड़क, गार्डन, तालाब आदि से सम्बंधित नगरीय निकाय की मौलिक जनसुविधाओं का विस्तार छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से निरन्तरता से और अधिक तेज गति से करवाने आवश्यक धनराशि शीघ्र नगर पालिक निगम रायपुर को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाने का विनम्र अनुरोध किया. मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया का नगर निगम रायपुर के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों ने उनके कुशल मार्गदर्शन में रायपुर का राजधानी स्मार्ट सिटी के रूप में तेज विकास होने पर बुके देकर आत्मीय स्वागत किया. मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने नगर निगम रायपुर के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों का स्वागत करते हुए उन्हें वार्डों में तेजी से विकास करवाने हेतु समस्त मौलिक जनसुविधाओं का विस्तार करने हेतु नगर पालिक निगम रायपुर को शीघ्र आवश्यक धनराशि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से उपलब्ध करवाने के प्रति आश्वस्त किया एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं राज्य शासन की लोकहितैषी मंशा के अनुरूप इसी प्रकार से रायपुर नगर निगम के माध्यम से राजधानी शहर का वार्डों में तेज गति के साथ विकास निरन्तर जारी रखने का आव्हान किया.

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: