Trending Nowशहर एवं राज्य

IPS शलभ सिन्हा व सुनील शर्मा को मिला गिफ्ट… मोहित-रामकृष्ण हुए साइड लाइन

रायपुर आखिरकार IPS की मोस्ट अवेटेड लिस्ट जारी हो गयी। लिस्ट में नाम तो लगभग वहीं है, जिसकी चर्चा पिछले कुछ दिनों से थी, लेकिन कुछ अफसरों के जिलों ने जरूर चौकाया है। सबसे चौकाने वाला नाम अभिषेक पल्लव का है। सोशल मीडिया में अपनी अलग पुलिसिंग की वजह से काफी चर्चा में है। खबर थी कि सोशल मीडिया वाली उनकी पुलिसिंग से सरकार बहुत ज्यादा खुश नहीं थी। मुख्यमंत्री पिछले दिनों भरी मंच पर IPS अभिषेक पल्लव पर तंज भी कसा था। हालांकि कवर्धा उन्हें भेजा जाना थोड़ा अटपटा सा लग रहा है। नक्सल जिला में लंबा टर्म दे चुके शलभ सिन्हा और सुनील शर्मा को बड़ा गिफ्ट मिला है। इलेक्शन पीरियड में IPS शलभ सिन्हा को सरकार ने जहां VVIP जिला दुर्ग की जिम्मेदारी मिली है, तो वहीं सुनील कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हे सरगुजा जिले का कमान सौंपी गयी हैं। वही दूसरी तरफ बलरामपुर के एसपी मोहित गर्ग और सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को सरकार ने साइड लाइन लगाते हुए जिले की जगह बटालियन का कमान दिया गया हैं।

 

गौरतलब हैं कि आईएएस अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट आने के बाद पिछले 2 सप्ताह से आईपीएस अफसरों की तबादला सूची आने का इंतजार था। शुक्रवार को सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया हैं, इस लिस्ट में 12 जिलों के एसपी भी शामिल हैं। जिन्हे सरकार ने उनकी कार्य क्षमता के अनुसार नई जिम्मेदारी सौंपी हैं। आपको बता दे कि NW न्यूज ने पहले ही बता दिया था कि नक्सल प्रभावित बस्तर में बेहतर काम करने वाले आईपीएस अफसरों को सरकार इनाम के तौर पर बड़े जिले की कमान सौंप सकती हैं। अभिषेक पल्लव की पोस्टिंग ने थोड़ा चौकाया है। उन्हें कबीरधाम भेजे जाने की उम्मीद किसी को नहीं थी, लेकिन लिस्ट में उनका नाम है, वहीं भावना गुप्ता को सरगुजा से बेमेतरा भेजा जाना भी थोड़ा अप्रत्याशित है।

 

लिस्ट पर गौर करे तो कांकेर एसपी शलभ सिन्हा को सरकार ने इनाम के तौर पर दुर्ग जिला की कमान सौंपी हैं। दुर्ग जिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गृह जिला भी होता हैं। ऐसे में चुनावी साल में सरकार ने काम के प्रति गंभीर शलभ सिन्हा को दुर्ग जिला की बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। इसी तरह नक्सल प्रभावित सुकमा जिला की कमान संभाल रहे सुनील कुमार के काम से भी सरकार काफी खुश थी। लिहाजा उन्हे सरकार ने सुकमा से सीधे सरगुजा जैसे बड़े जिले की कमान दी हैं। शांत स्वभाव से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले आईपीएस लाल उमेंद सिंह को दो-दो बार कबीरधाम जिला की कप्तानी सरकार पहले ही सौंप चुकी थी।

 

हालाकि लिस्ट आने से कुछ हफ्ते पहले तक लाला उमेंद सिंह का नाम सरगुजा और बस्तर जिला के लिए काफी चर्चाओं में था। लेकिन सरकार ने कबीरधाम जिले में बेहतर परफार्मेंस के साथ पुलिसिंग करने वाले एसपी लाल उमेंद सिंह को बलरामपुर जैसे बड़े जिले की कमान सौंपी हैं। सरकार ने इस लिस्ट में 2018 बैंच के युदुवेल्ली अक्षय कुमार को एसपी मोहला मानपुर से कोंडागांव जिला की जिम्मेदारी दी हैं। इसी तरह सुकमा में एएसपी रहे 2018 बैच के आईपीएस चव्हान किरण गंगाराम को सरकार ने सुकमा जिला का ही एसपी बनाया गया हैं।

 

बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग की बात करे तो उनका स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह से विवाद किसी से छिपा नही था। लिहाजा सरकार ने चुनावी साल को देखते हुए मोहित गर्ग को सीधे साइड लाइन करते हुए सेनानी 19वीं वाहिनी छसबल जगदलपुर की जवाबदारी दी गयी हैं। कुछ ऐसा ही परफार्मेस सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू का रहा। इससे पहले बलरामपुर जिला और फिर उसके बाद सूरजपुर जिला की कमान मिलने के बाद भी रामकृष्ण साहू का परफार्मेंस कुछ बेहतर नही रहा। एक दिन पहले ही उनके जिले में पुलिस जवानों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का विडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस मामले में भी एसपी का तर्क पूर्ण विवाद सामने नही आया था।

 

लिहाजा सरकार चुनावी साल में रामकृष्ण साहू को भी साइड लाइन में रखते हुए 13वीं बटालियन कोरबा का कमान दिया गया हैं। बात सरगुजा की करे तो यहां कुदरगढ़ी एलुमिना रिफाइनरी प्लांट को लेकर हर वक्त तनाव और कानून व्यवस्था बिगड़ने के हालात बन रहे थे। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता इस मामले को कही ना कही हैंडल करने में नाकाम साबित हो रही थी। ऐसे में सरकार ने भावना गुप्ता को सरगुजा से बेमेतरा की कमान सौंपी हैं। वहीं बेमेतरा में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद बिगड़े माहौल के कारण एसपी आई.कल्याण एलेसला को हटना पहले ही तय था। लिहाजा सरकार ने बेमेतरा एसपी के कद को घटाते हुए सूरजपुर की कमान सौंपी हैं। इस पूरी लिस्ट में दुर्ग एसपी डाॅ.अभिषेक पल्लव का नाम भी शामिल हैं। दुर्ग की कमान संभालने के बाद सोशल मीडिया में अपराधियों के विडियों जारी कर लोगों को जागरूक करने वाले एसपी अभिषेक पल्लव को सरकार ने कबीरधाम जिले का नया एसपी बनाया हैं।

एसपी की लिस्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही IG की लिस्ट भी आने वाली है।

Share This: