Trending Nowदेश दुनिया

शादी समारोह में लगी भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत 114 लोगों की मौत, 200 से अधिक घायल

नई दिल्ली। इराक के उत्तरी इलाके में स्थित निनेवेह के अल-हमदानिया शहर में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां विवाह हॉल में आग लगने से दूल्हा-दुल्हन समेत 114 लोगों की मौत हो गई। वहीं 200 से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि समारोह स्थाल में हर तरफ लोगों के जले हुए शव दिखाई दे रहे थे। निनेवेह के गवर्नर नज्म अल-जुबौरी ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यWeb Series Cycle

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांतीय राजधानी मोसुल से 35 किमी दक्षिण-पूर्व में अल-हमदानिया शहर में अल-हेथम विवाह हॉल में मंगलवार रात आग लग गई। कहा जा रहा है कि, जश्न के दौरान आतिशबाजी की गई होगी, जिससे आग लग सकती है। इमारत अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थों से ढकी हुई थी, जिससे आग तेज हो गई और इमारत का एक हिस्सा ढह गया। फिलहाल, घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: