Trending Nowदेश दुनिया

मणिपुर चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 48.88 प्रतिशत हुआ मतदान

मणिपुर। मणिपुर में दोपहर 1 बजे तक 48.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि मणिपुर के पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में कुल 38 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 29 पर्वतीय क्षेत्र की सीटें हैं. ये 29 विधानसभा सीटें इम्फाल ईस्ट, इम्फाल वेस्ट और बिष्णुपुर जिले की है. अन्य नौ विधानसभा सीटें चूड़ाचंदपुर, कांगपोकपी और फेरजॉल जिले की हैं. मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 173 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहेजानकारी के मुताबिक, मणिपुर की केइराव (Keirao) विधानसभा क्षेत्र में पथराव हुआ है और गोलियां चली हैं. यह घटना 9.30 बजे हुई. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और वोटिंग भी वहां दोबारा शुरू हो गई है. केइराव के Phunal Maring पोलिंग स्टेशन पर गोली चली थी. हालांकि, इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. इसके साथ-साथ New Keithelmanbi में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. यहां कांग्रेस ने बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया था. बाद में भीड़ को हटाने के लिए सुरक्षा बलों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: