Trending Nowशहर एवं राज्य

सड़क हादसे में वेटनरी डॉक्टर की मौत

धमतरी। सिहावा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के पास सड़क हादसे में वेटनरी डॉक्टर की मौत हो गई। वही दोस्त का पैर फ्रेक्चर हुआ है। उपचार अस्तपाल में कराया जा रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी कर रही है। सालिग राम साहू क्षेत्र में पशु चिकित्सक के रूप में कार्यरत है। भखारा निवासी वेटनरी डॉक्टर सालिग राम रोज की तरह अपने कार्यस्थल सिहावा पशुओं के इलाज के लिए पहुंचे थे।बताया जा रहा है कि शाम के वक्त सालिग राम अपने दोस्त जगदेव नेताम के साथ बाइक में सवार होकर ग्राम टांगापानी की ओर रवाना हुए थे। तभी अज्ञात वाहन ने बाईक सवार दोनो लोगों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में डॉक्टर सालिग राम साहू की जहां घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही उसके साथी को गंभीर चोट आई है। वही घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंची। नगरी क्षेत्र के एसडीओपी मयंक रणसिंह ने बताया अज्ञात वाहन की ठोकर से डॉक्टर सालिग राम साहू की मौत हुई है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: