CG ACB RAID BREAKING : PWD sub-engineer arrested while taking bribe in Manendragarh
मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। ACB की टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को 21 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार अंकित मिश्रा ने ACB सरगुजा में शिकायत दर्ज कराई थी कि सब इंजीनियर ने बिल बनाने के लिए पहले 30 हजार रुपये मांगे, बाद में 21 हजार में सौदा तय हुआ। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने ट्रैप प्लान किया।
आज टीम ने ठेकेदार को केमिकल लगे नोट देकर कार्यालय भेजा। जैसे ही सब इंजीनियर ने रकम ली, ACB टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने आरोपी के घर पर भी छापा मारा, जहां नगदी, दस्तावेज और बैंक डिटेल की जांच जारी है।
