रायपुर। प्रदीप टंडन को छत्तीसगढ़ नि:शक्तजन वित्त विकास निगम का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्होंने गुरुवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद टंडन ने कहा कि वे दिव्यांगजनों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए योजनाओं को गति देने पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न चल रही योजनाओं की समीक्षा भी की।
सरकार ने उम्मीद जताई है कि प्रदीप टंडन के नेतृत्व में निगम दिव्यांग हितैषी नीतियों को और प्रभावी ढंग से लागू करेगा।
