पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 78 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, SP ने जारी किया आदेश
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ ( CG)के बैकुंठपुर में बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि SP त्रिलोक बंसल( bansal)ने बड़ी सर्जरी करते हुए सभी 78 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की वजह एक ही जगह पर लंबे समय( long time) से पदस्थ होना है।