गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 840 नशीली टैबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Date:

गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को 840 नशीली टैबलेट, सिरिंज, कोरेक्स सिरप और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी झरिया बाहरा तिराहा के पास ग्राहक की तलाश में खड़ा था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओमकार ऊर्फ रिंकु सोनवानी (उम्र 32 वर्ष), निवासी गोलामाल, देवभोग, जिला गरियाबंद के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने निम्न सामग्री जब्त की है:

840 नग नशीली टैबलेट

  • 06 नग सिरिंज
  • 01 नग कोरेक्स सिरप (100ml)
  • 01 मोटरसाइकिल (Splendor Plus, CG 23 N 5056)
  • 01 पुराना मोबाइल (Redmi कंपनी का)
  • कुल ज़ब्त सामग्री की कीमत: ₹44,702

पुलिस के अनुसार, आरोपी अल्प्राजोलम, नाइट्राज़पम जैसी मादक दवाओं को बेचने की फिराक में था। उसके पास से बरामद दवाइयां NDPS एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में मुखबिर तंत्र व पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया है। इसी मुस्तैदी के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 22(ख) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गरियाबंद पुलिस ने साफ किया है कि नशे के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related