जम्मू-कश्मीर। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में BSF द्वारा आयोजित वॉकथॉन तिरंगा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और उसमें भाग लिया। ANI से बातचीत करते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज सुरक्षा बलों के जवान, प्रशासनिक अधिकारी और श्रीनगर के प्रबुद्ध नागरिक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पूरा देश आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और उसमें जम्मू-कश्मीर के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.