chhattisagrhTrending Now

Liquor Scam Case: शराब घोटाला केस के मुख्य आरोपी पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, पढ़े पूरी खबर

Liquor Scam Case: बिलासपुर। शराब घोटाला केस के मुख्य आरोपियों में से एक पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दोनों ने खुद को रायपुर जेल में ट्रांसफर किए जाने को लेकर हाइकोर्ट के अपील की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि, पिछले दिनों दोनों को रायपुर जेल से कांकेर और जगदलपुर की जेल में ट्रांसफर किया गया था। इनके वकील सौरभ डांगी ने बताया कि, जेल सुप्रीटेंडेंट ने एक एप्लिकेशन रायपुर की अदालत में पेश की थी। जिनमें उन्होंने दोनों पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए दोनों को अलग अलग कांकेर और जगदलपुर की जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी। जिसे कोर्ट के स्वीकार कर लिया था।

इस फैसले के खिलाफ दोनों ने हाइकोर्ट में अपील की। अपनी याचिका में दोनों ने कहा कि, उनका केस रायपुर में चल रहा है, उनका वकील और परिवार यहां है ऐसे में हमारे लिए कोर्ट का फैसला मुश्किल खड़ी कर रहा है। दोनों की ओर से यह भी बताया गया कि निचली अदालत ने उन्हें सुनवाई का अवसर नहीं दिया था।

पूरे मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों की अपील स्वीकार करते हुए उन्हें तुरंत रायपुर जेल शिफ्ट करने का ऑर्डर प्रशासन को जारी किया है। पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच द्वारा की गई।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: