CG VIRAL VIDEO : फीस ली, केस छोड़ा… फिर कोर्ट में भिड़ गई वकील! हार्ट पेशेंट को धक्का, बेटी के बाल खींचे – वीडियो वायरल

CG VIRAL VIDEO : Took the fees, left the case… then the lawyers clashed in the court! Pushed the heart patient, pulled daughter’s hair – video viral
बिलासपुर। फैमिली कोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला वकील ने अपने ही क्लाइंट और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें वकील खुद कहती दिख रही है – “मुझे किसी का डर नहीं!”
घटना 10 जुलाई की है। पीड़ित महिला सुमन ठाकुर का आरोप है कि वकील लीना अग्रहरी ने पहले केस के लिए फीस ली और फिर केस लड़ने से मना कर दिया। आपत्ति जताने पर वकील भड़क गई और सुमन के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। उनकी मां सावित्री देवी जो कि हार्ट पेशेंट हैं, उन्हें भी धक्का दे दिया गया जिससे वे जमीन पर गिर पड़ीं।
सुमन का भाई मुकुंद जब वीडियो बनाने लगा, तो वकील ने उसका कॉलर पकड़ लिया और मोबाइल छीनने की कोशिश की। कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी और महिला पुलिस मूकदर्शक बनी रही। वकीलों की भीड़ वकील के पक्ष में खड़ी हो गई और फरियादी पक्ष को ही दोषी बताने लगी।
दोनों पक्षों में बाद में समझौता हो गया, लेकिन सवाल ये है कि क्या कोर्ट परिसर में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त की जाएगी?
5 दिन पहले भी मारपीट –
5 जुलाई को भी तिफरा क्षेत्र की एक महिला वकील कुंती पवार पर केस के नाम पर पैसे लेकर फरियादी महिला से मारपीट का आरोप लगा था।