CG SCHOOL BLACK MAGIC CASE : Black magic in government school!
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी स्कूल परिसर में काला जादू किए जाने का मामला उजागर हुआ है। ग्राम करंजी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने तांत्रिक क्रिया से जुड़ा सामान मिलने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर को जब स्कूल की प्रिंसिपल देवयानी चौधरी विद्यालय पहुंचीं, तो उनके कार्यालय के सामने लाल कपड़ा, कटे हुए नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला रखा मिला। इसके साथ ही तांत्रिक रंगोली भी बनी हुई थी। यह दृश्य देखकर शिक्षक, छात्र और स्कूल स्टाफ सहम गए और पूरे परिसर में भय का माहौल बन गया।
घटना की सूचना तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। प्रिंसिपल देवयानी चौधरी ने मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच कर दोषियों की पहचान और सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और स्कूल परिसर में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हरकत किसने और किस मकसद से की, लेकिन सरकारी स्कूल में इस तरह की घटना ने शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
